Big Magic

Big Magic

इंट्रोडक्शन (Introduction)

ऐसा क्यों होता है कि कुछ लोगो ने अपनी लाइफ में इतना कुछ अचीव किया है जबकि कुछ लोगो के पास कुछ भी नहीं है? तो क्या ये लोग कुछ स्पेशल है जिनके पास सबकुछ है? ये लोग ऐसा क्या करते है जो दुसरे नहीं कर पाते? आप इसमें से किस टाइप के इंसान हो? क्या आप बोल्ड और फियरलेस हो? शायद? क्या आप अपनी बेस्ट लाइफ जी रहे है? जो आप लाइफ में चाहते हो, उसे अचीव क्यों नही कर पा रहे? ऐसी क्या चीज़ है जो आपको रोक रही है? हम में से ज्यादातर लोग ऐसे होंगे शायद जो एक क्रिएटिव लाइफ नहीं जी रहे. क्रिएटिव से हमारा मतलब एक ग्रेट आर्टिस्ट बनना नहीं है. बल्कि इसका मतलब है कि आपके अंदर हो हिम्मत हो. हिम्मत कुछ नया करने की, अपना बिजनेस वेंचर स्टार्ट करने की, चालीस की उम्र में भी स्केटबोर्डिंग करने की, अपनी खुद की लिखी बुक पब्लिश करवाने की यानी जो आपका मन करे वो करने की.

हम शायद इस बात से अनजान रहते है पर हमारे अंदर एक खज़ाना छुपा है यानी हमारा टेलेंट, और हमारा ज्यादातर टेलेंट छुपा ही रह जाता है क्योंकि हम अपनी क्रिएटिव लाइफ नही जी पाते है. इसका एक और रीजन ये है कि हम कई बार गलत लोगो पर ट्रस्ट कर लेते है जिससे हमारी क्रिएटिविटी कहीं खो जाती है. तो पहले खुद से पूछो” आप जिन पर ट्रस्ट करते है क्या वो सही लोग है? हम इसलिए भी उम्मीद छोड़ देते है क्योंकि हमे लगता है कि अगर हम दर्द बर्दाश्त करेंगे तभी हमारे काम की तारीफ होगी. और यही रीजन है कि कई सारे आर्टिस्ट सुसाइड कर लेते है या अपनी लाइफ बर्बाद कर लेते है. लेकिन ये बुक आपकी अल्टीमेट गाईड है जो आपको क्रिएटिव लाइफ जीने में हेल्प करेगी.

इस बुक के अंदर जो स्टोरीज़ दी गयी है वो हमे काफी इंस्पायर करती है. और हमे ये भी सीखने को मिला कि लोगों की हर बात पे ट्रस्ट मत करो इससे हमारा ही नुकसान होगा. ये जरूरी नहीं कि हर कोई हमे अच्छी एडवाइज़ दे. आपको एक क्रिएटिव लाइफ जीने के लिए किसी के अप्रूवल की जरूरत नहीं है. जो चीज़ आपको चाहिए वो आपके अंदर ही मौजूद है. दरअसल क्रिएटिव लिविंग का मतलब ये नही कि हमे कुछ बहुत बड़ा, बहुत ग्रेट ही करना है. बल्कि छोटी-छोटी चीज़े भी हमे खुशियाँ दे सकती है, हमे एक सटिसफेक्शन का एहसास दिला सकती है और हमारी एक अलग पहचान बना सकती है. तो क्या आप रेडी है एक क्रिएटिव लाइफ स्टार्ट करने के लिए? क्या आप अपने डर से बाहर निकलने के लिए और एक लाइफ चेंजिंग जर्नी के लिए रेडी हो? वेल, अगर हाँ तो समझ लो आप सही टाइम और सही जगह से शुरूवात कर रहे हो.

हिम्मत

एक आदमी था जैक गिल्बर्ट, जो काफी फेमस तो नहीं था पर एक ग्रेट पोएट था. उसका जन्म 1925 में पिट्सबर्ग में हुआ था. उस जमाने में पिट्सबर्ग के कई लोग फैक्टरीज़ और इंडस्ट्रीज़ में काम किया करते थे. तो जैक बेचारा उस स्मोक और शोर-शराबे के बीच पला बढ़ा था जो फैक्टरीज़ से निकलता था. जैक जब बढ़ा हुआ तो वो भी एक फैक्ट्री और स्टील मिल्स में काम करने लगा. पर जैक को पोएट्री से प्यार था. बचपन से ही वो एक बड़ा पोएट बनने का ड्रीम देखा करता था. उसके अंदर पोएट्री को लेकर को स्ट्रोंग फीलिंग थी जैक उसे बखूबी समझता था. वो काफी टेलेंटेड था, उसकी लिखी पोएम्स वाकई में खूबसूरत होती थी. कुल मिलाकर जैक में वो सारे बाते थी जो ग्रेट लोगो में होती है.

जैक ने 1969 में अपना फर्स्ट कलेक्शन पब्लिश कराया. उसके इस कलेक्शन को येल यंगर पोएट्स प्राइज मिला था जोकि काफी प्रेस्टीजीयस माना जाता था. बाद में अपने इस पोएम कलेक्शन की वजह से उसे पुलित्ज़र अवार्ड्स भी मिला. जैक की लिखी हुई पोएम्स अमेजिंग होती थी. उसके ऑडियंस उसकी तरफ खींचे चले आते थे. इसके अलावा वो काफी हैण्डसम भी था, वोग मैगेजीन ने उसकी कुछ फ़ोटोज़ भी ली थी. जैक के पास फेमस होने के कई सारे मौके थे. पर वो अचानक से गायब हो गया. वो फेम को हैंडल नहीं कर पाया था. एक सेलिब्रेटी की तरह दिन-रात लोगो की नज़रो में रहने से और सारे शोर-शराबे से वो तंग आ चूका था. बाद में जब उससे रीजन पुछा गया तो वो बोला” फेमस होना मुझे अब एक्साईटेड नहीं लगता है.

ये काफी मोनोटोनिय्स हो जाता है, वो अपनी लाइफ का हर दिन यूनिक और डिफरेंट चाहता है”. गिल्बर्ट ने डिसाइड कर लिया था कि उसके लिए तो योरोप ही ठीक है. और वो ग्रीस जाकर पहाड़ो के ऊपर एक सुनसान जगह में जाकर रहने लगा. वहां के सुकून और शान्ति भरे माहौल में वो कई चीजों के बारे में डीपली सोच सकता था. और इसके दो साल बाद उसने फिर से एक बार अपनी पोएम्स का कलेक्शन पब्लिश करवाया. और फिर से एक बार उसकी पोएम्स रीडर्स का दिल जीतने में कामयाब रही. जैक इसी तरह अपनी लाइफ जीना चाहता था. दिखावे और शोर-शराबे से दूर एक सुकून भरी जिंदगी.

थोडे समय बाद उसने ये शुरु किया कि वो सबकी नजरो में आता, अपना मास्टरपीस लोगो के सामने रखता और फिर गायब हो जाता. बाद में जैक ने डिसाइड किया कि वो टीचिंग की जॉब करेगा तो वो यूनिवरसिटी ऑफ़ टेनेसी, क्नोक्स्वविले (University of Tennessee, Knoxville) जाकर लेक्चरर बन गया. उसने जिसको भी पढ़ाया, वो उसको हमेशा याद रखता था. और वो एक रीमर्केबल और एक्स्ट्राओर्डीनेरी मेन था. लोगो को यहाँ तक लगता था कि वो किसी दूसरी ही दुनिया से आया है. वो अपने स्टूडेंट्स बोला करता था” क्रिएटिव लाइफ जियो क्योंकि यही एक तरीका है जो हमे इस दुनिया में सर्वाइव करने की ताकत देगा”.

जैक के मेन गोल था कि अपने स्टूडेंट्स को ब्रेवरी से जीने के लिए एंकरेज करना. वो हमेशा बोलता था कि जब तक हम ब्रेव नहीं बनेंगे, अपने अंदर ग्रेटनेस कभी नही ढूंढ पायेंगे. जैक ने अपनी एक स्टूडेंट्स को ख़ासतौर पर बोला था” तुम्हारे अंदर की गहराई में टेलेट का खज़ाना छुपा है और उसे बाहर लाने के लिए तम्हारे अंदर इतनी ब्रेवनेस होनी चाहिए कि ये दुनिया तुम्हारी खूबियाँ देख सके”.

दरअसल हम सबके अंदर कोई ना कोई खज़ाना छुपा है जिससे हम अनजान है. जैसे माइनर्स खज़ाने की खोज में जमीन की गहराई तक पहुँचते है, ठीक ऐसे ही हमे भी अपने अंदर की गहराई में झांकना होगा. और ये खज़ाना तभी ढूँढा जा सकता है जब हम क्रिएटिव लाइफ जियेंगे.

आप शायद सोच रहे होंगे कि क्रिएटिव लाइफ का मतलब सिर्फ आर्ट से या किसी आर्टिस्टिक काम से है. पर नही, ऐसा नहीं है. बल्कि इसका मतलब है अपने डर को हराकर एक बेस्ट और मोस्ट एडवेंचर्स लाइफ जीना.

हम सब लाइफ में किसी ना किसी चीज़ से डरते है. हम रिजेक्ट होने से डरते है, हम हारने से डरते है, कोई हमारा मजाक न उड़ाए इस बात से डरते है. क्योंकि हम ट्राई करना ही नहीं चाहते, खुद पे यकीन नहीं करते बस यही सोचते रह जाते है कि लोग क्या बोलेंगे. डर, डर और डर, डर सबको लगता है. डरना बोरिंग है. क्यों? क्योंकि डरना कोई नई बात नहीं है, डरपोक इंसान को कोई ईनाम नहीं मिलता. हमारे पास इतना कुछ है जो हम इस दुनिया को दे सकते है, लोगो का भला कर सकते है. हमारे अंदर इतना टेलेंट, इतने ड्रीम है जो हमारी लाइफ चेंज कर सकते है.

लेकिन ये बोरिंग डर हर बार रास्ता रोक कर खड़ा हो जाता है. तो इसका ईलाज क्या है? बहादुर बनना ही हमारा इकलौता ऑप्शन है. वैसे देखा जाए तो डर बरी चीज़ नहीं है. इनफैक्ट, डर ना हो तो इन्सान ऐसे ही जंगल में घुस जाए और शेर-भालू का शिकार बन जाए. पर जो दुसरे टाइप का डर है कि लोग क्या कहेंगे, वो हमे अपनी लाइफ से निकाल फेंकना चाहिए. हमारी क्रिएटिविटी डर को अट्रेक्ट करती है. अगर आप इन्वेंटिव या इनोवेटिव बनोगे तो डर आपकी क्रिएटिविटी के साथ रहेगा. डरना भी लाइफ का एक पार्ट है. लेकिन इतना भी मत डरो कि ये हम पर हावी हो जाये.

हम जो करना चाहे डर के मारे कर ही ना सके. हम इस दुनिया में चंद दिनों के मेहमान है. तो क्यों ना अपनी लाइफ ऐसी जिए जैसे हम चाहते है. एक इंटरेस्टिंग, एडवेंचर से भरपूर अमेजिंग लाइफ. डर को अपने ऊपर कण्ट्रोल ना करने दो. क्यों? क्योंकि आपके अंदर वो पोटेंशियल है, आप कर सकते हो और आपको करना चाहिए. यही है क्रिएटिव लिविंग जहाँ हम बिना डरे अपने ड्रीम्स पूरे कर सके.

TRUST

लिटिल ब्रदर एक आर्टिस्ट बनना चाहता है, एक पेंटर, तो वो अपनी सारी सेविंग जमा करके फ्रांस चला गया. वो पेरिस की ग्लेमरस लाइफ में खो जाना चाहता था. छोटे भाई के पास ज्यादा पैसे नही थे तो वो एक सिंपल लाइफ जी रहा था. वो हमेशा पेंटिंग बनाने में, म्यूजियम्स घूमने में और ट्रेवलिंग में बिज़ी रहता था. वो एक टाइप से एंटीशोशल हो गया था. उसे ज्यादा लोगो से बाते करना पसंद नही था. एक दिन दोपहर में एक कैफ़े में उसकी मुलाक़ात कुछ फेंसी एरिस्टोक्रेट्स से हुई और वो लोग आपस में बाते करने लगे. एरिस्टोक्रेट्स को वो पसंद आया उन्होंने उसे वीकेंड पार्टी के लिए इनवाईट कर लिया.

ये पार्टी लोइरे वैली में एक कास्ल में रखी गयी थी जहाँ अमीर और फैंसी लोग आते है. उन्होंने लिटल ब्रदर को बोला कि योरोप के कुछ बेहद अमीर और फेमस लोग भी ये पार्टी अटेंड करने वाले है. पार्टी में मस्क्वेरेड बॉल (masquerade ball ) डांस भी होगा तो प्रॉपर ड्रेस अप होकर आना है. लिटल ब्रदर बड़ा एक्साइटेड था.

उसने बड़ी मेहनत से अपनी कॉस्टयूम रेडी की, वो पार्टी में बेस्ट नज़र आना चाहता था. उसने पूरा पेरिस छान मारा था अपनी कॉस्टयूम के लिए कपडा ढूढने में. वीकेंड पर उसने एक कार हायर की और पार्टी के लिए निकल पड़ा. पर जैसे ही वो वेन्यू के अंदर पहुंचा, उसे अपनी मिस्टेक रिएलाइज हुई. एरिस्ट्रोक्रेट्स ने उसे ये नही बताया था कि पार्टी की थीम मेडीवल कोर्ट है (medieval court). लिटल ब्रदर की कॉस्टयूम लॉबस्टर वाली थी जो पार्टी थीम से कहीं भी मैच नही कर रही थी. उसे बेहद शर्म आई. उसका मन किया कि वो पार्टी छोडकर चला जाए. पर फिर उसे एहसास हुआ कि उसने इस कॉस्टयूम को कितनी मेहनत से तैयार किया है तो उसका माइंड चेंज हो गया. उसने डिसाइड कर लिया कि चाहे जो हो वो पार्टी एन्जॉय करेगा. वहां हर कोई उसे हैरानी से देख रहा था, एक ने तो पूछ भी लिया” तुम क्या बने हो?’ तो उसने कहा” कोर्ट लॉबस्टर”. सब हंसने लगे.

सबको वो बड़ा फनी लगा और जल्दी ही सब लोग उससे घुल-मिल गए और लिटल ब्रदर पार्टी का स्टार बन गया. यहाँ तक कि उसे क्वीन ऑफ़ बेल्जियम के साथ डांस करने का चांस भी मिला. लिटल ब्रदर ने बाज़ी पलट दी थी. पर कैसे? क्योंकि उसे खुद पे कांफिडेंस था. लोग उस पे हंस रहे थे पर वो बडे प्राउड से पार्टी में घम रहा था. उसके अंदर के आर्टिस्ट ने उसे हिम्मत दी थी. वो पार्टी में अनफिट जरूर था लेकिन उसने बड़े ब्रेवली खुद को प्रेजेंट किया. तो ये एक लेसन है कि अपने अंदर की खूबियों को सराहो और किसी की परवाह किये बिना अपनी लाइफ जियो.

खुद पे इतना यकीन रखो कि आप कांफिडेटली किसी भी पार्टी में सर उठाकर चले जाए. अगर आप फेल भी हुए तो क्या हुआ? शर्मिंदा होने की या माफ़ी मांगने की कोई जरूरत नहीं है. अपने डड्रीम्स अचीव करने की ख़ुशी से ज्यादा इंस्पिरेशन आपको अपने फेलर्स की डिसअपोइन्टमेंट से मिलेगी. क्योंकि जीत हमे सिर्फ ख़ुशी देती है पर हार हमे काफी कुछ सिखा जाती है. कैटी अर्नाल्ड रेटलीफ (Katie Arnold Ratliff) राइटर है. लेकिन एक बार उन्होंने कई सालो तक कुछ भी नही लिखा. क्यों? उनके प्रोफेसर ने उन्हें बोला था कि जब तक तुम्हे दर्द का एहसास नही होगा, तुम्हारी राइटिंग में जान नहीं आएगी”. तुम तभी अच्छा लिख पाओगे जब दर्द फील करोगी”

और कैटी ने अपने प्रोफेसर की ये बात गाँठ बाँध ली. वो उनकी बड़ी रिस्पेक्ट करती थी इसलिए उनकी कही हुई बात कैटी के लिए काफी वैल्यूएबल थी. लेकिन कैटी को उन पर इतना भी ट्रस्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि उनके इस लोजिक ने कैटी को लिखने से रोक दिया था. कैटी को लिखना बहुत पसंद था. उसे लिखने से एक ख़ुशी और सेटिसफेक्शन का एहसास होता था. लेकिन उसे जल्दी ही एहसास हो गया कि प्रोफेसर की एडवाइस गलत है. कैटी ने फिर से लिखना शुरू किया, उसने एक बुक लिखी जो काफी हिट हुई.

लेकिन अगर वो किसी पर आँख मूंद कर ट्रस्ट नहीं करती तो उसे अपनी क्रिएटिविटी दिखाने में इतना टाइम नही लगता. बहुत से लोग ऐसे है जिनकी स्टोरी कैटी जैसी ही है. गलत लोगो की बातो में आकर उनकी अंदर की इतनी सारी क्रिएटिविटी वेस्ट हो जाती है. क्रिएटिव होने के लिए आपको किसी पेनफुल प्रोसेस से गुजरना पड़े, ये जरूरी नहीं. ऐसा मत सोचो कि जो काम आपको तकलीफ नहीं दे रहा, उसकी कोई वैल्यू नही. दर्द पर ट्रस्ट करना गलत है. बहुत ज्यादा पेन भी इंसान को अंदर ही अंदर मारने लगता है.

तो हमे किस पर ट्रस्ट करना चाहिए? पेन पर या लव पर? किस पे ट्रस्ट करना है, ये सिर्फ आप डिसाइड करोगे. क्या वजह है कि इतने सारे ग्रेट आर्टिस्ट सुसाइड कर चुके है और कई दुसरे चलते-फिरते भूत है. क्यों? क्योंकि उन्होंने भी सेम गलती की थी, उन्होंने गलत चीजों पर अपना टाइम वेस्ट किया, सिर्फ पेन और सफरिंग को वैल्यू दी. कभी सोचा है ऊपर वाला आपको ऐसी क्रिएटिविटी देगा ही क्यों जो आपको बर्बाद करे? अगर हम यकीन रखे कि हमारी इंस्पिरेशन यही कहीं पास ही है तो हम कभी अकेलापन फील नही करेंगे.

जब आप इंस्पिरेशन पर ट्रस्ट करते हो तो वो भी आप पर ट्रस्ट करती है. लेकिन कई बार हम किसी गलतफहमी से भी इंस्पायर हो जाते है. आप अगर इस टाइप के इंसान हो तो कोई हेल्पफुल गलतफहमी पालो. एक ज़िद पाल लो कि क्रिएटिविटी बनने की डिजायर आपके डीएनए में है. आपकी क्रिएटिविटी यही रहेगी और हमेशा आपके साथ रहेगी. तो चाहे सिचुएशन कितनी भी खराब हो, आपको यकीन होना चाहिए कि आपकी क्रिएटिविटी आपके अंदर मौजूद रहेगी हमेशा-हमेशा के लिए. तो जितना ज्यादा आप खुद पे ट्रस्ट करोगे उतना ही आप क्रिएटिव होते जाओगे.

परमिशन (PERMISSION) –

क्रिएटिव लाइफ जीने का डिसीजन लेना सिर्फ आपके हाथ में है इसलिए इस बात से फर्क नही पड़ता कि आप पहले क्या सोचते थे और क्या करते थे. चाहे आपके पेरेंट्स कितने भी स्ट्रिक्ट या रूल्स फोलोवर्स रहे हो, चाहे वो हमेशा यही सोचते हो कि लोग क्या बोलेंगे. अगर आपको ये सिखाया गया है कि चुपचाप बैठो, जो होना है खुद हो जाएगा तो भूल जाओ इस बात को. हर कोई क्रिएटिव है. क्रिएटिविटी इस दुनिया में तब से है जब से हमारे पूर्वज इस धरती पर रहते आये है.

आर्ट की हिस्ट्री चार हजार सालो से भी पुरानी है. आर्ट की बात करे तो, आर्ट बहुत डाईवर्स सब्जेक्ट है. क्यों? क्योंकि हर किसी के अंदर एक मैजिक है, कुछ स्पेशल और प्रेशियस. आपके अंदर पहले से ही क्रिएटिविटी है, बस उसे रिलीज़ करने की जरूरत है. जब तक आप जिंदा हो, क्रिएटिव बने रहोगे. क्रिएटिविटी सोसाइटी के किसी एक स्पेशल क्लास तक लिमिट नहीं है. हम सबके अंदर ये मौजूद है. और यही परमिशन आपको चाहिए.

आपके अंदर की क्रिएटिविटी आपके लिए वो टिकट है जिससे आप अपनी क्रिएटिव लाइफ आज से शुरू कर सकते हो. एलीन एक माँम है, उसके बच्चे बड़े हो चुके है. वो खुद का बिजनेस करती है जो अच्छा-ख़ासा चल रहा है. वो एक वेल बिहेव्ड लेडी है. पर एलीन का एक शौक है, उसे टेटू करवाना बहुत पसंद है. सुबह उठते ही उसके माइंड में एक ही बात आती है” मुझे टैटू करवाना है” अब आप शायद उससे पूछो” किस टाइप का टैटू?’ तो वो आपको बोलेगी” मुझे नही पता, जब टैटू बनवाऊंगी तभी डिसाइड करूँगी या फिर टैटू बनाने वाले से पूछ लुंगी”. अब आप सोचोगे कि एलीन को इस उम्र में बच्चो जैसी हरकते नहीं करनी चाहिए. पर जब उससे ये पुछा गया तो वो सिंपली मुस्कुराते हुए बोली” हम सब इस दुनिया में कुछ दिनों के मेहमान है. तो क्यों ना मै मरने से पहले अपने सारे शौक पूरे करूँ”?

तो हमारी लाइफ का एक्जेक्ट पॉइंट यही है. जब तक हम जिंदा है तब तक हम अपना हर पल एन्जॉय करे. हर चीज़ एक दिन खत्म हो जायेगी तो क्यों ना खुलकर अपनी लाइफ जिए, एक क्रिएटिव लाइफ. तो हमारे अंदर एक स्ट्रोंग सेन्स होनी चाहिए, अपनी लाइफ को अपने तरीके से जीने के लिए. यानी जो आप डिज़र्व करते है, उसे पाने की चाहत. ये कोई ऐसी चाहत नहीं कि जहाँ आप हर चीज़ पर अपना हक समझे. सिर्फ उन्ही चीजों पर जो आप सच में डिज़र्व करते है.

क्रिएटिव एंटाईटलमेंट के बिना अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना मुश्किल है. खुद पे डाउट करना, ये सोचकर डरना कि हम किसी काम के नही है. हमारे माइंड में एक आवाज़ लगातार गूंजती रहती है. हम किसी काम के नही है, हम कुछ नहीं कर सकते’. क्रिएटिव एंटाईटलमेंट का मतलब है कि हम अपने माइंड की इस आवाज़ को जवाब दें और इसे बोले कि हमारे अंदर एक पॉवर है’. शायद आप ये सोचकर डरते होगे कि बाकि लोग भी ये काम कर चुके है. लेकिन असल में वो काम बाकि लोगो ने किया है आपने नही.

कई ऐसे राइटर्स थे जिन्होंने ऐसे थीम्स पर लिखने की हिम्मत की थी जो उनसे पहले शेक्सपियर एक्सप्लोर कर चुके थे. जो काम आपसे पहले कई और कर चुके है. उन्हें आप ट्राई करोगे तो कोई नुकसान नहीं है. ये भी पॉसिबल है कि आप औरों से बैटर करो. अगर आप इसे इतने ऑथेंटिक तरीके से करोगे तो ये खुद ही ओरिजिनल बन जाएगा. जब आप स्कूल जाते हो तो वहां क्या सीखते हो, कितना सीखते हो ये कई सारी बातों पर डिपेंड करता है. पर सबसे ज्यादा डिपेंड करता है इस बात पे कि आप कितने कमिटेड और डेडीकेटेड हो.

दुनिया के सबसे ग्रेट पेंटर्स में से एक बड़े फेमस यूनीवरसिटी में टीचर थे. लेकिन उनके पास कोई एडवांस डिग्री नही थी. पेंटिंग के लिए उनके डेडिकेशन ने उन्हें इस आर्ट का मास्टर बना दिया था. एक बार एक इंडियन फिल्ममेकर ने अपने रोल मॉडल को एक लैटर लिखा. उसने लैटर में अपनी सारी फीलिंग्स, दर्द और परेशानी का जिक्र किया. उसके पास पैसे की बड़ी तंगी थी. उसके रोल मॉडल ने जो एक जर्मन डायरेक्टर थे, उसके लैटर का रिप्लाई देते हुए लिखा” शिकायत करना छोड़ दो”. दुनिया तुम्हारी कर्जदार नही है” सुनने में ये बात कुछ रूड और डिसकरेजिंग लग सकती है पर ये कड़वा सच है.

अगर आप एक क्रिएटिव लाइफ चाहते है तो शिकायत मत करो. अगर आप अपनी क्रिएटिविटी में सक्सेसफुल नहीं होते तो दुनिया रुक नहीं जायेगी. किसी को कोई नुकसान नही होगा सिवाए आपके. क्योंकि आप ये दूसरो के लिए नही बल्कि अपने आप के लिए कर रहे हो.

परसिस्टेंस (PERSISTENCE) –

हम सबका कोई ना कोई ड्रीम होता है. कुछ लोग अपने दिल में बचपन से एक सपना पालते है. लेकिन एक चीज समझने की जरूरत है कि सपनों की कोई उम्र नही होती. आप किसी भी एज में अपने ड्रीम पूरे कर सकते हो. चाहे आप 20 के हो या 90 के, क्रिएटिव लाइफ जीने की कोई एज लिमिट नहीं है.

1990 में दौर में एक ओल्ड लेडी थी “विन्फ्रेड”. अपने 90थ बर्थडे पर विन्फ्रेड ने एक वाइल्ड पार्टी रखी थी. उसकी हर उम्र के लोगो से दोस्ती थी. उसके कुछ फ्रेंड्स तो 20 साल के भी थे. वो अपनी पूरी लाइफ अपने साइंटिस्ट हजबैंड के साथ दुनिया भर में घूमती रही थी. हालाँकि उसके हजबैंड अब इस दुनिया में नहीं थे. तो एक दिन किसी ने विन्फ्रेड से पुछा” वो कौन सी बेस्ट बूक है जो तुमने अब तक पढ़ी?’ तो विनफ्रेंड ने कहा कि उसे कोई एक किताब याद नहीं है क्योंकि उसने जो भी बुक पढ़ी वो उसे इम्पोर्टेट लगी.. हां मगर दस साल पहले उसने एक बुक पढ़ी थी जिसने उसकी लाइफ चेंज कर दी.

ज़रा सोचो, एक 90 साल की औरत आपसे कह रही कि एक बुक ने उसकी लाइफ चेंज कर दी जब वो 80 साल की थी? हमारी लाइफ भी ऐसे ही चेंज हो सकती है जब हम चाहे. आप ओल्ड एज में भी अपनी क्रिएटिव लाइफ स्टार्ट कर सकते हो. जब हम बार-बार कुछ अचीव करने की कोशिश करते है पर कर नहीं पाते तो बड़ी फ्रस्ट्रेशन होती है. कई लोग तो ये सोचकर गिव अप कर देते है कि शायद ये चीज़ उनकी किस्मत में है ही नहीं.

ग्रेट पोएट सीमुस हेअनी, (Seamus Heaney) ने एक बार कहा था आप ऐसे ही कोई पोएम नहीं लिख सकते और ना ही एक्स्पेट कर सकते हो कि यही सबसे बेस्ट या ग्रेट पोएम होगी. टाइम लगता है ग्रेट होने में. हर अच्छी चीज़ मैच्योर होने में टाइम लेती है. आपकी क्रिएटिविटी आपके लिए एक रीमाइंडर है जो आपको लगातार इम्प्रूव करना सिखाता है. क्रिएटिव लाइफ जीना अपने आप में एक काम है. और आपकी सबसे बड़ी रीस्पोंसेबीलिटी है अपने डिसअपोइन्टमेंट्स और फ्रस्ट्रेशंस को हैंडल करना. क्योंकि ये आपके सेटबैक्स नहीं है बल्कि आपकी जर्नी का पार्ट है.

कोई भी रातो-रात सक्सेसफुल नही बनता. या एक के बाद एक सक्सेसफुल अचीवमेंट्स नहीं कर सकता. तो हमे यही सीखना है, सक्सेस से डिसअपोइन्टमेंट के बीच का फासला मैनेज करना. लाइफ एक सैंडविच की तरह है. अब सैंडविच कितना भी बेकार हो कोई न कोई पार्ट आपको अच्छा लगेगा ही. जैसे कि औरते मोर्निंग सिकनेस और उल्टियों के बावजद बच्चे पैदा करने की हिम्मत रखती है और प्रेग्नेंट होती है, यहाँ तक कि जब आप स्केटबोर्डिंग करते हो, तो आपको पहले से मालूम होता है कि आप गिर सकते हो या बुरी तरह इंजर्ड हो सकते हो. लेकिन आप कोशिश करना नही छोड़ते.

हम लोग अपनी लाइफ में हर रोज़ रिस्क लेते है. तो आप किसी चीज़ के लिए कितना रिस्क ले सकते हो ये डिपेंड करता है कि आप उस चीज़ को किस हद तक पाना चाहते हो. एक राइटर था जो अपनी राईटिंग की शुरुवात कर रहा था. हालाँकि उसका लिखा कहीं भी पब्लिश नही हो पाया था. वो हमेशा यही शिकायत करता था कि उसे राईटिंग में अपना करियर बनाना है. पर जैसा उसने सोचा था वैसा कुछ हो नहीं पा रहा था. वो काफी फ्रस्ट्रेट हो चूका था. वो अपनी लाइफ को उस सैंडविच की तरह बनाना चाहता था जिसमे उसकी सारी फेवरेट चीज़े हो. लेकिन इससे सिर्फ यही लगता था कि राईटिंग उसका पैशन नहीं है.

वो कॉइन के दोनों साइड नहीं ले सकता है. चाहे सब कुछ खत्म हो जाए पर कुछ लोग तब भी हार नहीं मानते? क्यों? क्योंकि उनका पैशन उन्हें हिम्मत देता है. क्या आपने कभी किसी ऐसे इंसान को देखा है जो फुल टाइम जॉब करते हुए भी फेमिली का ध्यान रखे और अपने लवर के लिए टाइम निकाल सके? तो शायद ये इंसान अपने लंच टाइम में अपने लवर से मिलता होगा. यानी उसे जो भी खाली वक्त मिलता है वो उसे अपने लिए जीता है. क्योंकि आप जिसे प्यार करते है उसके लिए किसी ना किसी तरह वक्त निकाल लेते है. और ऐसे ही मौको पर आपकी क्रिएटिविटी रिलीज़ होती है. आपको किसी परफेक्ट टाइम या जगह की जरूरत नहीं है अपनी खुशियाँ ढूढने के लिए. शायद आप परफेक्शन के पीछे भागकर टाइम वेस्ट कर रहे हो.

परफेक्शन के पीछे भागोगे तो अपने ड्रीम्स कभी पूरे नहीं कर पाओगे क्योंकि आप हमेशा परफेक्ट टाइम का वेट ही करते रह जाओगे. क्या आप परसिस्टेंट हो? क्या आप सक्सेस के साथ फेलर्स भी हैंडल कर सकते हो? जब तक आप परसिस्टेंट नही बनोगे, क्रिएटिव लाइफ नही जी पाओगे. अगर आप नहीं करना चाहते तो छोड़ सकते हो? लेकिन याद रहे कुछ सालो बाद आपको पता चले कि लाइफ में कुछ नहीं हो रहा, तो आपके पास कंटीन्यू करने के अलावा कोई और चॉइस नही होगी.

CONCLUSION-

इस बुक में आपने सीखा कि क्रिएटिव लाइफ जीने के मतलब क्या है. आपने क्रिएटिव लाइफ जीने की इम्पोर्टेस सीखी और ये सीखा कि कैसे हम आज से ही एक क्रिएटिव लाइफ की शुरुवात कर सकते है. ये बुक हमे इम्पोर्टेस ऑफ़ करेज़ सिखाती है यानी ब्रेव बनना लाइफ में क्यों जरूरी है. आपके अंदर टेलेंट का खज़ाना छुपा है, इसे बाहर निकालिए. जिनमे हिम्मत होती है और जो लोगो की परवाह नही करते, सिर्फ वही एक क्रिएटिव लाइफ जी सकते है.

हम सब लाइफ में डरते है पर यकीन मानो ये डर कुछ भी नहीं है सिर्फ हमारा वहम है. आपको कोई डरपोक होने का अवार्ड कभी नहीं देता. अवार्ड्स उन्हें मिलते है जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है. जो लोग डरते है, उनके फैसले भी बड़े एवरेज टाइप के होते है. हमारा डर दो टाइप का होता है. एक वो जो हमे डेजर से बचाता है और दूसरा वो जो हमे क्रिएटिव लाइफ जीने से रोकता है.

इस बुक में आपने पढ़ा कि अपने डर के साथ जीना क्या होता है. आपने इम्पोर्टेस ऑफ़ परसिसटेंस के बारे में सीखा. क्रिएटिव लाइफ की शुरुवात कभी भी की जा सकती है, बल्कि आज से ही की जा सकती है. आपकी एज मैटर नही करती. आप चाहे यंग हो या ओल्ड, आपकी लाइफ कम्प्लीटली चेंज हो जाएगी. हर चीज़ शुरुवात में मुश्किल लगती है. जब हम क्रिएटिव लाइफ जीने लगते है तो कई तरह के प्रोब्लम्स फेस करने पड़ सकते है लेकिन हमे इन डिसअपोइन्टमेंट्स और फ्रस्ट्रेशन्स के साथ थोडा-बहुत तो एडजस्ट करनाही होगा.

जो लोग हार से डरते है वो कभी अपने ड्रीम्स पूरे नही कर सकते. ये बुक हमे एक चीज़ और सिखाती है, अगर हम गलत लोगो पर ट्रस्ट करेंगे तो हमारी क्रिएटिविटी वेस्ट हो सकती है. इसलिए ट्रस्ट सिर्फ खुद पर करो. लाइफ कोई जंग का मैदान नहीं है जहाँ हर चीज़ को इतने सिरियसली लिया जाए. आपको ये लाइफ जीने के लिए मिली है तो खुलकर जियो. एक ट्रिकस्टर की तरफ लाइफ जीना सीखो जो हर चीज़ को बदल कर रख देता है.

रियल क्रिएटिविटी सिर्फ एक ट्रिकस्टर ही कर सकता है. लास्ट में हम आपको याद दिलाना चाहेंगे कि क्रिएटिव लाइफ जीने के लिए किसी से परमिशन मत मांगो.

ये आपकी लाइफ है, इसे अपनी मर्जी से जियो. क्रिएटिव लाइफ जीने के लिए बस इतना ही काफी है कि हम सबके अंदर क्रिएटिविटी है. आपने यहाँ क्रिएटिव एनटाईटलमेंट डेवलप करना सीखा. तो आज से ही क्रिएटिव लाइफ जीना स्टार्ट कर दो. किसी अप्रूवल का वेट मत करो, सही टाइम का भी वेट मत करो क्योंकि यही सही टाइम है और अपनी ओरिजिनेलिटी के पीछे भागकर अपनी क्रिएटिविटी वेस्ट मत करो. ब्रेव बनो, खुद पे यकीन रखो, अपने अंदर का खज़ाना एक्सप्लोर करो, और आज से ही एक क्रिएटिव लाइफ जीना शुरू कर दो.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Battlefield of the Mind Previous post Battlefield of the Mind
Brain Rules Next post Brain Rules